28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मार्च को मुजफ्फरपुर के कटारु चंवर में मिलीं थी मूर्तियां, राम-लक्ष्मण की मूर्तियों पर दो जिलों के श्रद्धालु जता रहे हक

वैशाली : वैशाली थाने के मतैया गांव से चोरी गयी भगवान राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां दो जिलों के लोगों की आस्था के पेच में फंस गयी हैं. दोनों ही जगह के ग्रामीण उस पर अपना अधिकार जता रहे हैं. मालूम हो कि 13 अक्तूबर, 2018 को मतैया गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से भगवान राम-लक्ष्मण […]

वैशाली : वैशाली थाने के मतैया गांव से चोरी गयी भगवान राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां दो जिलों के लोगों की आस्था के पेच में फंस गयी हैं. दोनों ही जगह के ग्रामीण उस पर अपना अधिकार जता रहे हैं.

मालूम हो कि 13 अक्तूबर, 2018 को मतैया गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से भगवान राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गयी थीं.
भगवान राम की मूर्ति ढाई फुट तथा लक्ष्मण की दो फुट लंबी थी. दोनों मूर्तियों का वजन लगभग 50 किलो था. वहीं 14 जनवरी, 2019 को मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के कथैया नवलपुर गांव में स्थित राम-जानकी मठ से भगवान राम-लक्ष्मण एवं मां सीता की मूर्तियां चोरी हो गयी थीं.
बीते 27 मार्च को पारू थाने के कटारु चंवर में भगवान राम व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां ग्रामीणों को मिलीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी तथा मूर्ति पर अपना दावा किया. इधर मतैया के ग्रामीणों को भी मूर्ति मिलने की सूचना मिली. इसके बाद उन्हाेंने मूर्तियों की पहचान की.
मूर्ति मिलने की सूचना पर वैशाली थानाध्यक्ष के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक कारू पासवान वहां पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही वहां के लोगों ने में मदन छपरा मंदिर में मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. ग्रामीणों ने वहां अष्टयाम यज्ञ का आयोजन भी शुरू कर दिया. पारू थानाध्यक्ष चरण राम ने जब मूर्ति को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया, जिसकी वजह से पुलिस को वापस लौटना पड़ा.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. जो भी पक्ष मूर्ति के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे, मूर्ति उन्हें ही दी जायेगी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का इंतजार है.
मंजर आलम, थानाध्यक्ष वैशाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें