25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आंधी-पानी से फसलों को भारी क्षति

हाजीपुर : सोमवार की आधी रात के बाद आयी तेज आंधी व हल्की बारिश से जिले के कई इलाकों में व्यापक क्षति पहुंची है. सबसे ज्यादा क्षति फसलों को हुई है. तेज आंधी व पानी से फसलों की हुई क्षति से किसानों में मायूसी छायी हुई है. वहीं कई जगहों पर बिजली का पोल व […]

हाजीपुर : सोमवार की आधी रात के बाद आयी तेज आंधी व हल्की बारिश से जिले के कई इलाकों में व्यापक क्षति पहुंची है. सबसे ज्यादा क्षति फसलों को हुई है. तेज आंधी व पानी से फसलों की हुई क्षति से किसानों में मायूसी छायी हुई है.

वहीं कई जगहों पर बिजली का पोल व तार टूट कर गिर गये. झोपड़ीनुमा घर, कई घरों की एस्बेस्टस की छत तेज आंधी के झोंके के साथ उड़ गयी. हल्की बारिश से सड़क भी कीचड़ से सन गये हैं.
प्रेमराज. गोरौल प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में देर रात तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से आम, लीची, केला, तंबाकू, गेहूं, तोड़ी, आलू, हरी सब्जियों की फसल को व्यापक क्षति पहुंची है.
कई जगह पर बिजली के पोल व तार टूट कर गिर गये. किसान जयशंकर सिंह, राजदेव सिंह, राम अशीष राम, सतीश श्रीवास्तव, गौतम कुमार, अजबलाल सिंह, अरुण ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, बैद्यनाथ यादव, शत्रुध्न राय, बैजु शंकर राय, मनोज राय, लखिंद्र राय, संजय राय, बिनोद कुमार, सकलदेव राम, राम एकबाल पासवान आदि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हल्की बारिश के साथ हुयी ओलावृष्टि से भी फसलों को व्यापक क्षति हुई थी. सोमवार की आधी रात के बाद आयी आंधी-पानी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.
आंधी-पानी में दर्जनों झोपड़ियां गिरीं
महुआ. सोमवार की आधी रात के बाद आयी तेज आंधी-पानी से विभिन्न गांवों में दर्जनों झोपड़ीनुमा घर गिर गये. वहीं लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी में गौसपुर चकमजाहिद निवासी मदन राय समेत कई गांव के करीब दर्जन भर लोगों की झोपड़ी गिर गयी.
पत्रकार चौक निवासी किसान राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, रामबाबू यादव, मुकुंदपुर के अरविंद राय आदि ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसल को लाभ मिला है. हालांकि तोड़ी, आम व लीची की फसलों को काफी क्षति पहुंची है.
राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में तेज आंधी-पानी से रबी फसल को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की तैयार फसल की क्षति से किसान काफी मायूस हैं. तेज आंधी की वजह से पेड़-पौधे भी सड़कों पर गिर गए. बिजली के पोल भी बैकुंठपुर, भलुई, बाकरपुर आदि पंचायतों में टूट कर गिर पड़े. इसकी वजह से घंटों बिजली की सप्लाइ बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें