28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी

हाजीपुर : शहर में जाम की समस्या ने लोगों को फिर रूलाया. बुधवार को लगे भीषण जाम से पूरा शहर कराह उठा. दिन भर लोग जाम का सामना करते रहे. शहर के रामाशीष चौक से लेकर अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, एम चौक, बुद्धमूर्ति चौक, गांधी […]

हाजीपुर : शहर में जाम की समस्या ने लोगों को फिर रूलाया. बुधवार को लगे भीषण जाम से पूरा शहर कराह उठा. दिन भर लोग जाम का सामना करते रहे. शहर के रामाशीष चौक से लेकर अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, एम चौक, बुद्धमूर्ति चौक, गांधी चौक और हॉस्पिटल रोड तक, हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था.

रूक-रूक कर लगने वाले जाम के कारण पूरे दिन लोग परेशान रहे. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. गाड़ियों की गुत्थम-गुत्थी में पैदल यात्री भी सड़क से नहीं गुजर पा रहे थे. स्कूली वाहनों के जाम में फंसने के कारण उनमें सवार बच्चें भी बेवश नजर आ रहे थे. कई जगह एंबुलेंस भी जाम में फंसे थे.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से एक मरीज को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच लेकर जा रहे एंबुलेंस को शहर से निकालने में ही लगभग दो घंटे लगे. एंबुलेंस चालक ने पटना से लौटकर बताया कि थोड़ा और विलंब होता तो मरीज की जान चली जाती. जाम से हलकान हुए लोग कहीं पुलिस-प्रशासन को कोस रहे थे, तो कहीं सड़क का अतिक्रमण करने वालों के बारे में भला-बुरा कह कर अपनी भड़ास निकाल रहे थे.
नगरवासियों का कहना था कि हर रोज जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है, लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है. शहर में सड़कों से लेकर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. लुंज-पुंज ट्रैफिक व्यवस्था इस मर्ज को और बढ़ा देती है. नियम-कायदे की परवाह किये बिना जहां-तहां लोग अपनी कार और बाइक खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते परेशानी और बढ़ जाती है.
गांधी सेतु सहित प्रदेश के कई पुलों पर आतंकी खतरा
सेना की गाड़ियों के आवागमन को रोकने के लिए रची साजिश
इमरजेंसी में आवागमन बहाल रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
खुफिया विभाग ने पाकिस्तान से तनाव के मद्देनजर जारी की सूची
मुजफ्फरपुर. पाकिस्तान से लगातार चल रहे तकरार से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. आतंकी संगठनों ने देश के विभिन्न सड़क व रेल मार्ग पर बने पुलियों को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. आतंकियों के इस साजिश की भनक केंद्रीय खुफिया विभाग को हो गयी है.
विशेष शाखा ने गांधी सेतु समेत राज्य के तीन दर्जन रेल व सड़क पुल की सूची जारी कर वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है. विशेष शाखा की सूची में उत्तर बिहार के एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया शामिल हैं.
रेल सह सड़क पुल को निशाना बना सकते हैं आतंकी
जेपी सेतु पुल(दीघा,पटना), अब्दुल बारी पुल (कोइलवर), राजेंद्र पुल (मोकामा), कुल्हरिया पुल, ढेंग घाट (सीतामढ़ी), मांझी पुल (सारण), कुरसेला पुल (कटिहार), छतौनी पुल (बगहा), श्री कृष्ण सेतु पुल (बेगूसराय-मुंगेर), महानंदा पुल (कटिहार), महानंदा नदी पर पूर्णिया जिला अंतर्गत वायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर अवस्थित पुल
इन रेल पुल के सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
जवाहर सेतु (रोहतास), कर्मनाशा पुल (बक्सर), गया-मानपुर पुल (गया), बदलाघाट(खगड़िया), धमारा पुल(सहरसा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें