24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से गोद वृद्ध की हत्या, खेत में मिला शव

डोरीगंज : दरवाजे पर सोये 60 वर्षीय एक वृद्ध का शव सुबह परिजनों को घर से दूर एक गेहूं के खेत में मिला. इसकी खबर इलाके में फैलते ही पूरा गांव सन्न रह गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि लकवा पीड़ित लाचार वृद्ध निर्धन किसान की भला किससे दुश्मनी हो सकती है? उसे […]

डोरीगंज : दरवाजे पर सोये 60 वर्षीय एक वृद्ध का शव सुबह परिजनों को घर से दूर एक गेहूं के खेत में मिला. इसकी खबर इलाके में फैलते ही पूरा गांव सन्न रह गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि लकवा पीड़ित लाचार वृद्ध निर्धन किसान की भला किससे दुश्मनी हो सकती है?

उसे हत्यारों ने चाकू से गोद बेरहमी से मौत के घाट उतार डाला. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुआ बड़ा गढ़ गांव का है. मृतक रामायण राय बताया जाता है जो पिछले साल भर से लकवा से पीड़ित था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की बतायी जा रही है. वृद्ध मंगलवार की रात घर के बाहर दरवाजे पर सोया था जहां से सुबह परिजनों को गायब मिला.
उसकी खोजबीन जब परिजनों के द्वारा शुरू की गयी तो घर से करीब पांच सौ मीटर दूर वृद्ध का शव गेहूं के खेत में मिला. इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक वृद्ध को हत्यारों ने बेरहमी से मारा है.
उसके जिस्म के कई हिस्सों पर चाकू के निशान हैं. स्थानीय मुखिया सुमित कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह-संस्कार के लिए आश्रितों को सहायता राशि प्रदान की. वही घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र चंद्रशेखर कुमार राय ने दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें