हाजीपुर : महिलाओं की स्वतंत्रता व समानता विषय पर आयोजित सेमिनार में वैशाली महिला कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि स्त्री की श्रेष्ठता स्वीकार नहीं करने की मानसिकता की वजह से महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है. स्त्री सशक्तीकरण का लक्ष्य तय करते हुए स्त्री को स्वतंत्र इकाई के रूप में ग्रहण करना भारतीय समाज के लिए चुनौती बनी हुई है.
Advertisement
श्रेष्ठता स्वीकार नहीं करने की मानसिकता से बढ़ा है अत्याचार
हाजीपुर : महिलाओं की स्वतंत्रता व समानता विषय पर आयोजित सेमिनार में वैशाली महिला कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि स्त्री की श्रेष्ठता स्वीकार नहीं करने की मानसिकता की वजह से महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है. स्त्री सशक्तीकरण का लक्ष्य तय करते हुए स्त्री को स्वतंत्र इकाई के रूप में ग्रहण […]
हाजीपुर रेलवे स्टेशन की अधीक्षक रेवती कुमारी ने कहा कि हमारी लड़ाई पुरुषों से नहीं बल्कि पुरुषोत्व की ओट में छिपे आपराधिक विकारों से है. सेमिनार में अधिवक्ता पुष्पम कुमारी ने कहा कि स्त्री सशक्तीकरण के कार्यक्रम में शामिल होने से नहीं बल्कि जीवन में हर वक्त अपने अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखने की जरूरत है. अधिवक्ता बीबी मल्लिका ने कहा कि आज महिलाएं अपने आत्मविश्वास से पुरुषवादी समाज में स्थान व सम्मान पाने में सफल हो रही हैं. जदयू नेत्री कुमारी आशिकी ने कहा कि संविधान में बाबा साहेब ने हमें जो बराबरी का अधिकार दिया था वह आज तक नहीं मिला है.
संघर्ष के बल पर ही इसे हासिल किया जा सकता है. प्रो इंदू कौशल ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में पुरुषों के बदलते सकारात्मक सोच की प्रशंसा की. सिनेमा रोड स्थित पतंजलि सभागार में सृष्टि की ओर से आयोजित इस सेमिनार में पूर्व क्रिकेटर व शिक्षिका रीमा कपूर ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव वीर भूषण ने किया. इस अवसर पर मेदिनी कुमार मेनन, ज्ञानेष गौतम, प्रियंका सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रिया श्री आदि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement