हाजीपुर (वैशाली) : भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद पीएम ने आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर अपना वादा पूरा किया.
वे नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने पर 15 करोड़ फर्जी कार्ड पकड़े गये. आज 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल दिया जा रहा है.