33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर : आतंकवाद का खात्मा जरूरी : मंत्री

हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि भारत का मकसद युद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद का खात्मा है. मंगलवार की अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे पाकिस्तान की सीमा में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना ने जो कार्रवाई की वह इसी उद्देश्य का एक हिस्सा है. इस कार्रवाई ने पुलवामा में सीआरपीएफ के […]

हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि भारत का मकसद युद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद का खात्मा है. मंगलवार की अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे पाकिस्तान की सीमा में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना ने जो कार्रवाई की वह इसी उद्देश्य का एक हिस्सा है. इस कार्रवाई ने पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के गम में डूबे लोगों के जख्म पर मरहम लगा जैसा है.
वे मंगलवार को नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय के औपचारिक उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में जबर्दस्त आक्रोश था. उस वक्त प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो वादा किया था, उसे मात्र 12 दिनों के अंदर सरकार ने पूरा कर दिखाया.
इसके लिए इंडियन आर्मी और सरकार बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि एक दौर था जब वे क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकलते थे तो लोग उनसे खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत करते थे. लेकिन जैसे ही फूड सिक्यूरिटी बिल को लागू किया गया यह समस्या भी खत्म हो गयी.
आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने पर 15 करोड़ फर्जी कार्ड पकड़े गये. आज 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल दिया जा रहा है. आज खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है.
भंडारण की क्षमता बढ़ायी जा रही है. हाजीपुर में मंडल कार्यालय खुलने से यहां आसानी से दूसरे प्रदेशों से खाद्यान्न के रैक को मंगवाया जा सकेगा. समीपवर्ती जिलों में खाद्यान्न के उठाव, भंडारण व वितरण की मॉनीटरिंग की जा सकेगी. कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि रामविलास पासवान जिस विभाग में भी मंत्री बने हैं, वहां से कुछ न कुछ सौगात हाजीपुर को जरूर दिया है.
यह हाजीपुर के लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम को हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, एफसीआइ के कार्यकारी निदेशक नयी दिल्ली आरपी सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर डीएम राजीव रौशन, डीडीसी रौशन कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर इंदुभूषण सिंह, लोजपा नेता अजय कुशवाहा, गीता कुशवाहा, महावीर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें