भगवानपुर (हाजीपुर) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाने के पास रविवार की दोपहर पिकअप की टक्कर से स्कूटी पर सवार दो भाइयों की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के नीम चौक बेला शेरपुर निवासी नेमोलाल मल्लिक के पुत्र सुरेश मल्लिक व अशोक मल्लिक के रूप में हुई.
वहीं, गंभीर रूप से जख्मी तीसरा युवक वैशाली थाने के चिंतावनपुर निवासी भोला मल्लिक का पुत्र दिलीप मल्लिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तीनों युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर हाजीपुर की ओर से आ रहे थे. जैसे ही वे सराय थाने के समीप पहुंचे कि तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.