हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृत रेशमी देवी कन्हौली बाजार निवासी स्व हरिहर मल्लिक की पत्नी थी. इस संबंध में मृत महिला के पुत्र सुरेश मल्लिक ने नगर थाने की पुलिस को दिये बयान पर गांव के ही छह लोगों पर अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा जमीन का विवाद बताया गया है.
आरोप है कि मंगलवार की रात मेरी मां रेशमी देवी गांव में स्थित दुकान से समान लाने गयी थी. इसी दौरान गांव के ही अमित चौधरी, सुजीत चौधरी, रवि चौधरी, महेश चौधरी और दो अन्य ने उसकी मां को पकड़ लिया और चोर-चोर का हल्ला करते हुए उसकी पिटाई करने लगे. मां के चिल्लाने की आवाज सुन कर वह अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचे और हमलावरों के चंगुल से मां को छुड़ाने प्रयास किया तो उनलोगों के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि गंभीर रूप से घायल रेशमी देवी को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी महुआ में भर्ती कराया गया.
महिला की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला को भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. नगर पुलिस ने बताया कि मृत महिला के पुत्र ने गांव के ही चार नामजद और दो अज्ञात पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृत महिला के पुत्र का बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महुआ थाने की पुलिस को भेजने की कार्रवाई की जा रही है.