10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेले का हुआ आगाज, उद्घाटन होते ही लोगों में दिखा असीम उत्साह

पर्यटकों की सेवा में नहीं होगी कोताही, मिलेंगी सभी सुविधाएं सोनपुर : राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने सोनपुर मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हरिहरनाथ की भूमि का यह मेला राष्ट्र का गौरव है. यह ऐतिहासिक मेला है. दुनिया में एक बिहार ही ऐसा राज्य है, जो डूबते […]

पर्यटकों की सेवा में नहीं होगी कोताही, मिलेंगी सभी सुविधाएं
सोनपुर : राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने सोनपुर मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हरिहरनाथ की भूमि का यह मेला राष्ट्र का गौरव है.
यह ऐतिहासिक मेला है. दुनिया में एक बिहार ही ऐसा राज्य है, जो डूबते सूर्य की भी अर्चना करता है. मेले में देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. उनके आवभगत में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. मेले में एक व्यवस्थित पर्यटक ग्राम बनाया गया है.
जिला प्रशासन पर्यटकों की समस्या का निबटारा करेंगे. पर्यटकों की सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आने वाले दिनों में सोनपुर भारत की सांस्कृतिक का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा. साथ ही कृषि तकनीक के रूप में उभरेगा. वहीं, स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने मेले में पशुओं पर लगे बैन हटाने को लेकर सरकार से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पशु ही मेले की पहचान हैं.
मंच पर हाथी का पुतला रखा गया है, लेकिन मेले में हाथी के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबकि, बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के निदेशक उदय कुमार सिंह ने मेले में कई पशुओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगाये जाने पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पशुओं पर क्रूरता के नाम पर एनजीओ द्वारा इस पर रोक लगवा दी जाती है. हाथी का बाजार भी खत्म कर दिया गया.
यह मेला पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए ही जाना जाता रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कई खास पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने कहा कि पशुओं के कम आने से मेले की यह रौनक कहीं कम न हो जाये. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मेले में पशुओं में खरीद-बिक्री पर रोक नहीं लगायी जाये.
बिग बॉस के घर में जाना आनंददायक रहा
सोनपुर : मैं आनंद लेना चाहता था. जीवन आखिर है क्या, मैंने समझा और बिग बॉस के घर में पूरा आनंद लिया. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि जिस पर ईश्वर की कृपा होती है, उस पर सबकी कृपा होती है. मै इंतजार में हूं कि बिग बॉस में फिर बुलाया जाये. वहां समय से सोना, सुबह अभ्यास करना, प्राणायाम करना सब नियमित हो गया था. सोनपुर में इसके पूर्व दो बार आ चुका हूं. भाग्यशाली लोग ही यहां आ पाते हैं. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला प्राचीन मेला है.
सोनपुर : ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन…, अनूप जलोटा के भजनों ने मोहा मन
सोनपुर : ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन, वो तो गली-गली हरि गुण गाने लगी… भजन सम्राट अनूप जलोटा के सुरीले गीतों के साथ सोनपुर मेले के सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. अनूप जलोटा के मंच पर आते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर जा पहुंचा.
अपनी टीम के साथ उन्होंने जैसे ही दशकों को पुराने हीट भजन सुनाना शुरू किया तो तालियों की गरगड़ाहट से पूरा माहौल रोमांचित हो उठा. दर्शकों का उत्साह देखकर अनूप जलोट स्वयं को रोक न पाये और इसके बाद एक से बढ़कर एक भजन का दौर चलने लगा.
जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण हो या राम, बोलो राम-राम तथा पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे भजन को सुनते ही दर्शक भावविभोर हो उठे. मत कर तू अभिमान रे बंदे, झूठी तेरी शान बंदे, पत्थर बन दिया मुझको, तेरी गली से हम जो गुजरे जैसे हिट गाने पर दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel