सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई गांव में एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पिटाई करने के बाद नंगा कर गांव में घुमाया गया. कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नाबालिक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पहाड़पुर तोई गांव निवासी अल्लाउद्दीन ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसके गांव के नाबालिग ने उसकी दुकान में शुक्रवार की रात चोरी कर रहा था, जिसे मौके पर पकड़ लिया था. इसके बाद उसे रात में घर में रखा.
शुक्रवार की सुबह गांव के लोग आये उसकी पिटाई कर गांव में नंगा घुमाया. पुलिस ने वीडियो वायरल करने के आरोप में मो शकुर को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
