19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित शिक्षक को बचा रहे बीइओ

हाजीपुर : छात्रवृति एवं पोशाक राशि वितरण में अनियमितता बरतने के आरोपित प्रखंड शिक्षक को सेवामुक्त करने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की गयी है. राधोपुर प्रखंड के मल्लिकपुर गांव निवासी हरेंद्र दास ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी […]

हाजीपुर : छात्रवृति एवं पोशाक राशि वितरण में अनियमितता बरतने के आरोपित प्रखंड शिक्षक को सेवामुक्त करने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की गयी है.

राधोपुर प्रखंड के मल्लिकपुर गांव निवासी हरेंद्र दास ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) संघमित्र वर्मा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमालपुर के प्रखंड शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के खिलाफ छात्रवृत्ति व पोषक राशि वितरण में अनियमितता, मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी के आरोपों के जांचोपरांत सेवामुक्त करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नियोजन समिति को दिया था.

श्री दास ने कहा है कि नियोजन समिति के सचिव सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक से मिल कर मामले की लीपापोती के लिए साजिश रच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लीपापोती की आशंका उन्हें आदेश निर्गत होने के पूर्व ही हो गया था, जिसकी सूचना 23 मई को अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें