11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग, पिता-पुत्र व पुत्री झुलसे

लाखों रुपये का समान जला, जनप्रतिनिधियों ने राहत सामग्री दिये जाने का दिया आश्वासन पातेपुर : चाय बनाने के दौरान रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में पिता-पुत्र व पुत्री झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा पंचायत के मुकुंदपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह हुई. […]

लाखों रुपये का समान जला, जनप्रतिनिधियों ने राहत सामग्री दिये जाने का दिया आश्वासन

पातेपुर : चाय बनाने के दौरान रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में पिता-पुत्र व पुत्री झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा पंचायत के मुकुंदपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह हुई. अचानक लगी आग से घर में रखा लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आसपास के चापाकल और कुएं के पानी तथा बालू से आग पर काबू पाया. तीनों घायलों को इलाज के लिये पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस हादसे में मुकुंदपुर गांव निवासी मोहम्मद मोजीम, उनका पुत्र मोहम्मद अब्बास और पुत्री रुखसार प्रवीण झुलस कर जख्मी हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार मुकुंदपुर गांव निवासी मोहम्मद मोजीम की 15 वर्षीया पुत्री रुखसार सोमवार को सुबह करीब छह बजे रसोई गैस पर चाय बना रही थी. इसी दौरान गैस के रेगुलेटर में अचानक आग लग गयी. घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने भयावह रूप ले लिया. आग की चपेट में आयी रुखसार की चीख पुकार सुनकर उसके पिता मोहम्मद मोजीम और भाई अब्बास वहां पहुंचे. तब तक आग किचेन में फैल चुकी थी. आग की तेज लपटों के बीच से रुखसार को निकालने के दौरान पिता, पुत्र भी जख्मी हो गये
बालू और कुएं के पानी से आग पर पाया काबू: आग लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों ने पास के चापाकल और कुएं से पानी निकालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन गैस से लगी आग चारों तरफ फैल गयी. इसके बाद लोगों ने बालू का प्रयोग कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखे गये सभी सामान जलकर राख हो गये.
स्थिति चिंताजनक, लेकिन खतरे से बाहर: परिजनों ने घायल मोहम्मद मोजीम, उनके पुत्र मोहम्मद अब्बास एवं पुत्री रुखसार को आनन-फानन में इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच के चिकित्सकों ने तीनों की स्थिति चिंताजनक, लेकिन खतरे से बाहर बतायी है.
घटना की जानकारी मिलते पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि: इस घटना में मोहम्मद मोजीम का घर और घर में रखे गये लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. इधर अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया लीलू गुप्ता, समाजसेवी लक्ष्मी गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुखिया ने बताया कि अग्निपीड़ित परिवार को आपदा के तहत सरकारी राहत की व्यवस्था की जा रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामाग्री अपने स्तर से दिये जाने की जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें