महुआ : थाना क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को एक महिला ने अपने शरीर में आग लगा कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. हालांकि परिजनों के मदद से उसे बचा लिया गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल 30 वर्षीय मिनता देवी महुआ थाना क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी गांव निवासी विदलेशी सहनी की पत्नी है. जानकारी के अनुसार फतहपुर पकड़ी गांव निवासी विदलेश सहनी और उसकी पत्नी मिनता देवी के बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.
विवाद इतना बढ़ गया की मिनता देवी ने अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा खुदकुशी करने की कोशिश की. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन घर के सदस्य दौड़े परिजनों ने महिला के शरीर मे आग लगा हुआ देखा तो तुरंत उसे बुझाने का प्रयास किया. हालांकि की आग तो बूझ गया लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.