हाजीपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निदेशानुसार एवं राज्य प्राधिकार पटना के तत्वावधान में आज दिनांक 31.05.2018 को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर अखिलेश कुमार जैन के प्रकोष्ठ में किया गया, अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारी को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ दिला गई
साथ ही निरतर लोक अदालत के न्यायाधीश श्री गंगा प्रसाद की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के सचिव श्री सुरेन्द्र प्रसाद, के नेतृत्व मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर के मध्यस्थता केंद्र, वैशाली में सभी पैनल अधिवक्ताओं, मध्यस्थतो,पारा लिगल भोलेन्टियर एवं प्राधिकार के सभी कर्मचारियों को तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलायी गयी कि आज दिनांक 31 मई 2018 को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है.