Advertisement
बरातियों के साथ की मारपीट, फायरिंग
राजापाकर : शनिवार की देर रात राजापाकर कुशवाहा टोला जा रहे बरातियों के साथ मारपीट की घटना हुई. ईंट पत्थर चले एवं फायरिंग भी की गयी. घटना के संबंध में उमेश पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार ने राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि मेरी बहन मुन्नी कुमारी की बरात कुशवाहा […]
राजापाकर : शनिवार की देर रात राजापाकर कुशवाहा टोला जा रहे बरातियों के साथ मारपीट की घटना हुई. ईंट पत्थर चले एवं फायरिंग भी की गयी. घटना के संबंध में उमेश पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार ने राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि मेरी बहन मुन्नी कुमारी की बरात कुशवाहा चौक से दरवाजा लगाने के लिए चली थी. जैसे ही बीते रात्रि 11 में बरात पहुंची.अनेक लोग हरवे हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए अपने हाथ में लाठी डंडा लिये बराती को आगे से घेर लिया तथा अंधाधुंध लाठी से मारना शुरू कर दिया.
इसी के क्रम में दूल्हे का गाड़ी का शीशा तोड़ कर उसमें रखे बैग लेकर भाग गया. थाना के गश्ती दल द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, तो सभी अपने अपने छत के ऊपर चढ़ कर पत्थर फेंकने लगे. जिससे बराती को भी चोटें लगी. लड़की पक्ष के तरफ से भी अनेक लोग घायल है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी राजापाकर में चल रहा है. वहीं बरात आगे बढ़ी, तो रोहित कुमार उर्फ बप्पी अपने हाथ में लिये देसी कट्टा से जान मारने की नियत से दो फायर कर दिया, परंतु कोई जख्मी नहीं हुआ. बरात में उपस्थित ग्रामीण पुलिस के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों के द्वारा मारा पीटा गया, उसके सिर में चोट आयी है. इसके पूर्व भी घटना दोनों पक्षों में घटी थी. जिसमें पंचायत द्वारा समझौता हुआ था. उसके बाद भी घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement