28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षाएं आठ और शिक्षक चार

कुव्यवस्था. हाल लालगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का लालगंज : लालगंज अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचरुखी में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई सफर कर रही है. जहां चार शिक्षकों के भरोसे आठ वर्गों के 252 बच्चों का शिक्षण कार्य छोड़ दिया गया है. तीन-तीन वर्गों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता […]

कुव्यवस्था. हाल लालगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का

लालगंज : लालगंज अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचरुखी में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई सफर कर रही है. जहां चार शिक्षकों के भरोसे आठ वर्गों के 252 बच्चों का शिक्षण कार्य छोड़ दिया गया है. तीन-तीन वर्गों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है.
उक्त स्कूल में मात्र चार शिक्षक हैं, जिसमें से दो शिक्षक जून 2016 से दो वर्षीय ट्रेनिंग में हैं. मो असगर अली सोनपुर डायट में, तो मंजू कुमारी सोरहत्था टीचर ट्रेनिग कॉलेज में ट्रेनिंग कर रही हैं. एक शिक्षक विपिन कुमार लंबे समय से संकूल समन्वयक, कांटी के पद पर कार्यरत हैं, जो कभी भी बच्चों का क्लास नहीं लेते. बचे एक शिक्षक उमेश कुमार सिंह जिन्हें स्कूल का प्रभार है तथा वह विद्यालयी कार्यों के संपादन में ही व्यस्त रहते हैं.
हालांकि उन तीन स्कूल के कार्य से मुक्त शिक्षकों की कमी की पूर्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लालगंज द्वारा दूसरे विद्यालयों से प्रतिनियुक्त तीन शिक्षकों द्वारा की गयी है. जहां मध्य विद्यालय पुरणतांड के शिक्षक राम बहादुर राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कांटी के शिक्षक मो हसीब आलम तथा मध्य विद्यालय लखन सराय की शिक्षिका किरण कुमारी को प्रतिनयुक्ति पर रखा गया है. जिसमें से एक शिक्षक को चुनावी कार्य के तहत बीएलओ बना दिया गया है. जिस कार्य में वह लगातार व्यस्त रहते हैं. इस प्रकार मात्र दो ही शिक्षक बच्चों के शिक्षण कार्य में ठीक से समय दे पाते हैं. इस प्रकार जहां नौ शिक्षकों की जरूरत है, मात्र चार शिक्षकों से कार्य कराया जा रहा है.
स्कूल का बाउंड्री वाल अपूर्ण
अब स्कूल भवन की बात करें तो स्कूल में पर्याप्त कक्षा है. शौचालय भी है. परंतु स्कूल परिसर के मात्र एक तिहाई भाग पर है बाउंड्री वाल है. जहां दो तिहाई भाग अधूरा पड़ा है. बच्चों के बैठने के पर्याप्त डेस्क बेंच नहीं है, जिस कारण वर्ग एक से वर्ग पांच तक के बच्चों को फर्श पर दरी व बोरे पर बैठ कर पढ़ना पड़ता है. स्कूल में मात्र एक इंडिया मार्का चापाकल है. जिसका पानी पीला निकालता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें