Advertisement
विवाहिता की गला दबा हत्या, प्राथमिकी दर्ज
वैशाली : थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी गयी है. मृतका खुशबू खातून रेपुरा गांव निवासी मो. अंजार की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका की मां मुन्नी खातून के बयान पर वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
वैशाली : थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी गयी है. मृतका खुशबू खातून रेपुरा गांव निवासी मो. अंजार की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका की मां मुन्नी खातून के बयान पर वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका के ससुर मो. हदीश को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में दहेज के लिये प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने के मोहम्मदपुर रोहुआ गांव निवासी सलाउद्दीन की पुत्री खुशबू की शादी पांच साल पहले रेपुरा गांव निवासी मो. हदीश के पुत्र मो. अंजार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद मो. अंजार मजदूरी करने के लिये गुजरात चला गया. वह पर्व त्योहार के अवसर पर गांव में आता था और फिर कुछ दिन रहने के बाद गुजरात चला जाता था. घटना के समय भी उसका पति घर पर नहीं था. परिजनों ने बताया कि फिलवक्त मो. अंजार गुजरात में ही रह रहा है. इधर खुशबू की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी मां मुन्नी खातून और पिता सलाउद्दीन रेपुरा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतका की मां के बयान पर वैशाली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में मृतक के ससुर मो. हदीस पर दहेज के लिये प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
क्या कहती है पुलिस
थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में मृतका के गले पर निशान पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या कैसे की गयी है. फिलवक्त पुलिस विवाहिता की हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
सुमन कुमार, थानाध्यक्ष, वैशाली
सभी सुविधाएं पर खाली रैन बसेरे
शहर में नगर पर्षद की ओर से दो रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है. यहां पर 50 रुपये में एक टाइम खाना और रहने की सुविधा है. इसके बाद भी दोनों केंद्रों पर ज्यादातर बेड खाली रहते हैं, जबकि केंद्रों पर साफ-सफाई, बिजली, बेड आदि व्यवस्था पर प्रतिदिन खर्च हो रहा है. लेकिन यह खर्च कितना होता है, इसके बारे में न तो नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी बता पाये और न ही केंद्रों का संचालन कर रही संस्था के कर्मी. इन केंद्रों पर खाना तो मिलता है लेकिन इसके लिए कोई स्टॉक नहीं रखा जाता. शरणार्थियों से राशि लेकर ही किचेन के सामान का इंतजाम किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement