24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्यकर्मियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों का हंगामा

लापरवाही . अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गराही खंडहर में तब्दील 11 बजे तक नहीं पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी देसरी : जंदाहा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेथुरापुर गराही में बुधवार को 11 बजे तक एक भी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे, तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के खिलाफ जमकर […]

लापरवाही . अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गराही खंडहर में तब्दील

11 बजे तक नहीं पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी
देसरी : जंदाहा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेथुरापुर गराही में बुधवार को 11 बजे तक एक भी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे, तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जंदाहा एवं सिविल सर्जन से की. ग्रामीण सह जनाधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह, रोहित कुमार, विक्की कुमार, संजय कुमार, बलवीर सिंह, रामचंद्र सिंह, मुंद्रिका सिंह, कुंदन कुमार, विक्रम कुमार, अंगद कुमार, नंदकिशोर सिंह सहित अन्य ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि इस अस्पताल का निर्माण लगभग 30 वर्ष पहले हुआ था. सात बेडों का अस्पताल है.
यहां चिकित्सकों की तैनाती की गयी है, पर सभी अस्पताल से बराबर गायब रहते हैं. कभी 12 बजे अस्पताल खुलती है और दो बजे बंद हो जाती है. कुछ वर्ष पहले तक अस्पताल की स्थिति ठीक थी. आसपास के 10 गांवों के लोगों को इस अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधा मिल रही थी पर इधर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण यह अस्पताल खंडहर में तब्दील हो चुका है. अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है. अस्पताल के भवन में बकरी, गाय बांधा जा रहा है एवं मवेशी के चारा रखा हुआ है.
अस्पताल के सही तरीके से संचालन नही होने पर शेरपुर, मेथुरापुर, गराही, धंधुआ, वसंतपुर, पानापुर, बटेश्वर नाथ, बहसी, सैदपुर, मुकुंदपुर गराही, मोहिउद्दीनपुर गराही, चकवाजो मलाही समेत कई अन्य गांव के लोगों को इलाज के लिए 13 किलोमीटर दूर जंदाहा या 12 किलोमीटर दूर महुआ या पांच किलोमीटर दूर देसरी पीएचसी जाना पड़ता है. खास कर प्रसव पीड़ित महिलाओं को रात्रि में अस्पताल दूर होने के कारण परेशानी होती है.
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री से अविलंब अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें