प्रेमराज : क्षेत्र के गोरौल प्रखंड अंतर्गत इसमाइलपुर पंचायत के पैगंबरपुर गोरीगामा गांव सीवान इसमाइलपुर गांव के समीप देर शाम बिजली के हाईवोल्टेज का तार टूटने से राह चलते लोग बाल-बाल बच गये. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पैगंबरपुर गोरीगामा सीवान से सटे देर शाम इसमाइलपुर गांव के पास बिजली के हाईवोल्टेज का तार टूटने से स्व. बिहारी साह के 60 वर्षीय पुत्र रामेश्वर साह बाल-बाल बच गये. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण वहां पर बार-बार तार टूटते नजर आते हैं.
कारण कि तार के पेड़ में बिजली के तार सटे होने के कारण बार-बार वहां पर बिजली के तार टूटता बताया गया. स्थानीय लोग राजदेव सिंह, मंटू सिंह, नंद किशोर ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर, दिलीप ठाकुर ने बताया कि तार के पेड़ से बिजली के तार सटे होने के कारण वहां पर तार जर्जर होने के कारण बार-बार तार टूटता रहता है. ऐसे में तार टूटने से कभी किसी भी समय बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.