मंदिर बनाने को लेकर पहले भी हो चुकी थी गांव में पंचायती
Advertisement
जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझे, सड़क जाम
मंदिर बनाने को लेकर पहले भी हो चुकी थी गांव में पंचायती आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क दोनों पक्षों द्वारा थाने में दिया गया आवेदन हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के इजरा गांव के समीप मंदिर बनाने के विवाद को लेकर दो पक्ष एक दूसरे से उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों […]
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
दोनों पक्षों द्वारा थाने में दिया गया आवेदन
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के इजरा गांव के समीप मंदिर बनाने के विवाद को लेकर दो पक्ष एक दूसरे से उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी.
सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम किये लोगों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जा कर लोग शांत हुए और आवागमन चालू हो सका. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के इजरा गांव स्थित एक शिव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर दो पक्षों के विवाद हो गया.
इसके बाद ग्रामीणों ने सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. पहले पक्ष का कहना था कि यह जमीन सरकारी है,जिसको लेकर गांव में पहले पंचायत भी हुई थी. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि यह जमीन हमारी है. जमीन के मालिकाना हक को लेकर गांव की प्रमीला देवी ने सदर थाने में एक आवेदन भी दिया.
बोले पुलिस पदाधिकारी
सदर थाना क्षेत्र के इजरा गांव में एक पुरानी शिव मंदिर के पुर्निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये और एक पक्ष के लोग मदारपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
चिंतरजंन ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement