13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमजनों के हित में बालू नीति में हो परिवर्तन

हाजीपुर : जिला राजद के कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मंगलवार को नगर में जुलूस निकाला और साथ ही रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष पंछीलाल राय ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से राज्य सरकार के बालू-गिट्टी से प्रतिबंध हटाने […]

हाजीपुर : जिला राजद के कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मंगलवार को नगर में जुलूस निकाला और साथ ही रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष पंछीलाल राय ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से राज्य सरकार के बालू-गिट्टी से प्रतिबंध हटाने और केंद्र सरकार से जीएसटी के दायरे से व्यवसायियों को मुक्त करने की मांग भी की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 21 दिसंबर को पार्टी की ओर इन समस्याओं सहित अन्य को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन होगा. बिहार बंद का आह्वान भी किया गया है.

आमजनों की समस्याओं व अपराध की आये दिन हो रहीं घटनाओं के प्रति सरकार की उदासीनता से राजद नेता व कार्यकर्ता काफी क्षुब्ध हैं. केरोसिन के कोटे में कटौती और युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का अभाव दोनों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार पिछले दरवाजे से बालू की बिक्री करवा रही है. न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए अविलंब आमजनों के हित में बालू नीति में परिवर्तन करना चाहिए. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा, गुलाम सरवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता रोषपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें