Advertisement
बस से कुचल कर बाइक सवार की मौत
हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सुभई चौक के समीप पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बस से कुचल कर बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जब तक लोग पहुंचते, तब तक बस काफी दूर निकल चुकी थी. मृतक 40 वर्षीय विजय […]
हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सुभई चौक के समीप पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बस से कुचल कर बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.
जब तक लोग पहुंचते, तब तक बस काफी दूर निकल चुकी थी. मृतक 40 वर्षीय विजय शंकर राय महनार थाना क्षेत्र के लावापुर-हसनपुर गांव निवासी उपेंद्र राय का पुत्र था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर थाना क्षेत्र सुभई चौक के समीप सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. करीब एक घंटे तक हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सुभई चौक के समीप वाहन चालक परेशान रहे. घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग शांत होने को तैयार नहीं थे.
जाम के कारण लगी वाहन की लंबी कतारें
जाम के कारण हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर पुलिस ने भी आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास काफी देर तक करते रहे. सदर थानाध्यक्ष के द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम कर रहे आक्रोशित लोग शांत हुए.
उसके बाद पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उधर जाम के कारण काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वाहन चालकों व यात्रियों सहित बाइक चालकों को भी इस दौरान काफी कठिनाई झेलनी पड़ी.
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
सदर थाना क्षेत्र के सुभई चौक के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची थी.सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों को समझाया गया और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
चितरंजन ठाकुर,सदर थाना प्रभारी,हाजीपुर
बाइक की मरम्मत कर लौटने के क्रम में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मृतक विजय शंकर राय मोटर मेकैनिक था, बताया जाता है कि महुआ थान क्षेत्र के कन्हौली गांव के समीप से वह एक बाइक की मरम्मत कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच सुभई चौक के समीप हादसे में उसकी जान चली गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बस से कुचल कर उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement