हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित नाइपर के समीप सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदी 150 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया ट्रक चालक निर्मल कुमार हरियाणा का रहने वाला बताया गया.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नाइपर के समीप एक ट्रक में छिपा कर शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ नाइपर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर एक ट्रक को पकड़ा.
उस पर गेहूं के डंठल की कई बोरियां लदी थीं. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो डंठल की बोरियों के नीचे छिपा कर रखी 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पकड़ा गया सभी कार्टन रॉयल स्टैग का था. वहीं पुलिस को देख भाग रहे ट्रक चालक को भी पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने ट्रक चालक को व ट्रक पर लदी शराब को जब्त कर लिया और थाने लेकर आयी.