11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट, पनप रहा रोष

बेलसर के मिश्रौलिया मठ से राम-जानकी की मूर्ति की चोरी का मामला करोड़ों की थी राम-जानकी की मूर्ति स्थानीय चोरों के घटना में संलिप्त होने का ग्रामीणों को संदेह पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी क्षेत्र के मिश्रौलिया जगदीश गांव स्थित राम जानकी मठ से भगवान राम-जानकी की अष्टधातु की कीमती मूर्ति चोरी होने की इस […]

बेलसर के मिश्रौलिया मठ से राम-जानकी की मूर्ति की चोरी का मामला

करोड़ों की थी राम-जानकी की मूर्ति
स्थानीय चोरों के घटना में संलिप्त होने का ग्रामीणों को संदेह
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी क्षेत्र के मिश्रौलिया जगदीश गांव स्थित राम जानकी मठ से भगवान राम-जानकी की अष्टधातु की कीमती मूर्ति चोरी होने की इस घटना ने लोगों के मन में रोष है. घटना के बाद मठ में श्रद्धालुओं का तांता लग गया उनके चेहरे उदास थे. चोरों के कुकृत्य की कहानी, जिसने भी सुनी उसके मुंह से बददुआ ही निकल रहा था. जिस अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि चोरों के साथ कोई गांव वाला भी मिला है. क्योंकि चोरों को पूजारी व मठ के बारे में पूरी जानकारी रही होगी. मठ में सुरक्षा का कोई इंतजाम देखने को नहीं मिला.
रात में पुजारी के घर चले जाने के बाद दिया घटना को अंजाम: मठ के जिस कमरे में अष्टधातु की राम जानकी की मूर्ति रखी गयी थी, वहां रात्रि में कोई नहीं रहता था. मठ के पुजारी भी भगवान को उन्हीं के भरोसे छोड़कर रात में घर चले जाते थे. चोरों को इस बारे में सटीक जानकारी रही होगी, मौका देख भगवान राम जानकी की करोड़ों की मूर्ति चोरी कर ली गयी. सरपंच रामजन्म पांडेय, ग्रामीण मनोज मिश्रा व कमल दास आदि ने बताया कि मठ में यह अष्टधातु की मूर्ति 100 साल से अधिक समय पहले की थी. मूर्ति चोरी होने से ग्रामीणों में काफी निराशा है. ग्रामीणों ने मूर्ति शीघ्र बरामद करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मठ के पुजारी और ग्रामीणों ने पुलिस को मूर्ति चोरी की सूचना दी थी.मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की गयी है.चोरी हुई राम जानकी की मूर्ति अष्टधातु की है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है.
विष्णुदेव दुबे, प्रभारी ओपी अध्यक्ष, बेलसर
क्या कहते है पुजारी
रात में गर्भगृह में ताला बंदकर घर चला गया था. सुबह पहुंचा तो भगवान राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति गायब थी. ताला टूटा हुआ था.
विश्वनाथ सिंह, पुजारी,राम-जानकी मठ, मिश्रौलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें