11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनरा बैंक ने किया तीन करोड़ का ऋण वितरण

हाजीपुर : केनरा बैंक के संस्थापक की 112वीं जयंती के अवसर पर बैंक की ओर से शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संस्थापक दिवस मनाया गया. नगर के जढुआ बाईपास स्थित रूड सेट में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के सौजन्य से महिला उत्थान कार्यक्रम के तहत अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण पाने वाली 21 महिला उद्यमियों […]

हाजीपुर : केनरा बैंक के संस्थापक की 112वीं जयंती के अवसर पर बैंक की ओर से शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संस्थापक दिवस मनाया गया. नगर के जढुआ बाईपास स्थित रूड सेट में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के सौजन्य से महिला उत्थान कार्यक्रम के तहत अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण पाने वाली 21 महिला उद्यमियों को प्रमाणपत्र दिया गया. बैंक के पटना अंचल कार्यालय के उप महाप्रबंधक देवानंद साहू ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया.

इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, मंडल प्रबंधक रवींद्र प्रसाद, हाजीपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक संदीप कुमार सिन्हा, रूडसेट के निदेशक शिशिर कुमार आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर मोटर बाइक प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं द्वारा नि:शुल्क बाइक सर्विसिंग कैंप का आयोजन किया गया. बैंक के अंचल प्रमुख ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत सीआईपीआईटी, हाजीपुर को वाटर कूलर सह प्यूरी फायर प्रदान किया. दूसरी ओर बैंक की नगर स्थित मुख्य शाखा परिसर में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन हुआ.

इस अवसर पर मेगा क्रेडिट कैंप लगाया गया. बैंक के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अधिकारियों ने ग्राहकों के साथ संवाद किया. उद्यमियों एवं ग्राहकों के बीच ऋण का वितरण भी किया गया. वरिष्ठ प्रबंधक ओम नारायण ने बताया कि इस मौके पर तीन करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गये.

बैंक की मांगनपुर शाखा द्वारा जीविका एवं समाज उन्नति केंद्र के सहयोग से मेगा स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह कार्यक्रम आयोजित किया गया. बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि संस्थापक दिवस समारोह में 350 सौ से अधिक महिलाएं लाभांवित हुईं. कार्यक्रम में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस के सहयोग से मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें