हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के जढुआ, संत कबीर नगर स्थित एक घर में शुक्रवार की देर रात चोरी करते दो चोरों को लोगों ने पकड़ कर जम कर पिटाई की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनाें घायलों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों की पिटाई से एक की मौत रास्ते में ही हो गयी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार मृत 28 वर्षीय उपेंद्र पासवान पटना जिले का रहनेवाला था. दूसरा 30 वर्षीय किशोर कुमार पाठक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव निवासी स्व सत्येंद्र राय पुत्र है. बताया गया है कि संत कबीर कॉलोनी स्थित तेज नारायण राय के घर में देर रात चार लोग चोरी करने के लिए घुसे थे. चोरों की आवाज से घर में सो रहे गृहस्वामी की नींद टूट गयी. गृहस्वामी ने घर में घुसे चार लोगों को देख शोर मचाना शुरू कर दिया.
आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. लोगों को आते देख सभी चोर भागने लगे, जहां लोगों ने दो चोरों को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. इधर नगर थाने की पुलिस ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.