18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

हाजीपुर/राजापाकर : वैशाली जिले के बरांटी ओपी क्षेत्र के बसौली गांव में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. बकौल ग्रामीण कई इलाजरत लोगों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. पीएमसीएच के अलावा निजी अस्पतालों में उनका इलाज कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार […]

हाजीपुर/राजापाकर : वैशाली जिले के बरांटी ओपी क्षेत्र के बसौली गांव में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. बकौल ग्रामीण कई इलाजरत लोगों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. पीएमसीएच के अलावा निजी अस्पतालों में उनका इलाज कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर बीमारी से मौत होने की बात कह रही है.

घटना की सूचना मिलते ही महुआ के एसडीपीओ अनंत राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल और बरांटी ओपी पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि तीनों की मौत जहरीली शराब

वैशाली में जहरीली…
पीने से ही हुई है. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को बरांटी ओपी के एक चौकीदार के भाई अदालत पासवान के यहां ताड़ी की आड़ में बेची जा रही देसी शराब का सबों ने सेवन किया था. उसके बाद से ही सबों को उलटी व चक्कर की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई मौत से जूझ रहे हैं. बुधवार को बसौली गांव निवासी स्व हरिहर पासवान के 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू पासवान की मौत हो गयी. वहीं उसी गांव के निवासी चंद्रदीप पटेल के 45 वर्षीय पुत्र अरुण पटेल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,
जहां उसकी स्थिति गंभीर होते देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, लेकिन पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. परिजन उसके शव को लेकर गुरुवार को घर पर चले गये. वहीं दूसरी ओर बसौली गांव निवासी नंदलाल पासवान के 50 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान की भी मौत हो गयी. घटना को लेकर पुलिस अब भी सावधानी बरत रही है. महुआ के एसडीपीओ अनंत कुमार राय ने बताया कि राजापाकर थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है. परिजनों द्वारा बीमारी से मौत होने की जानकारी दी गयी है.
मृतकों में ये हैं शामिल
लालबाबू पासवान
देवेंद्र पासवान
अरुण पटेल
ग्रामीणों का दावा, सभी ने चौकीदार के भाई के यहां बेची जा रही शराब पी थी
मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का कारण क्या है.
राकेश कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें