हाजीपुर : मोटू-पतलू मॉल में रात में लगी भीषण आग अगर दिन में लगी होती तो लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती थी. हलांकि मॉल के संचालकों का कहना है कि मॉल में सुरक्षा संबंधी इंतजाम किये गये है. मॉल में काम करने वाले कर्मियों को अनिवार्य रूप से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा जाता है और निर्देशों के पालन के संबंध में गंभीर निगरानी भी की जाती है.
रविवार की रात नगर के चर्चित मॉल मोटू-पतलू में हुई भीषण अगलगी के बाद मॉल व उसमें खरीदारी को लेकर पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है. अगलगी की यह घटना नगर की कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी बड़ी दुकानों में अगलगी की घटनाएं हो चुकी है. हलांकि मॉल में आग लगने की यह नगर में पहली घटना है. नगर स्थित मॉल के संचालकों का कहना है कि उनके मॉल में सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किये गये है.
नगर क्षेत्र में कुल सात मॉल हैं
हाजीपुर नगर क्षेत्र में कुल सात मॉल है, जिनमें सिनेमा रोड स्थित सिने कृष्णा, सिटी कार्ट, राजेंद्र चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट, सुभाष चौक स्थित वी मार्ट, बिग बाजार, डाकबंगला रोड स्थित मोटू पतलू, इन एंड आउट, स्टॉप एंड शॉप और एमआरएस मॉल शामिल है. दीपावली के अवसर पर श्री साई मेगामार्ट नाम का एक मॉल सिनेमा रोड में भी खुला है.
ये सभी नगर स्थित प्रमुख मॉल है.
सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किये गये है
मॉल की एवं मॉल के अंदर खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किये गये है. सुरक्षा को लेकर मॉल के कर्मियों को आवश्यक निर्देशों के तहत गंभीरतापूर्वक कार्य करने के सुझाव दिये जाते है.
नीरज कुमार, संचालक, एसआरएस मॉल, हाजीपुर
क्या कहते है मॉल के संचालक
मॉल के अंदर व मॉल की सुरक्षा को लेकर 48 फायर स्ट्रींगर, वाटर पाइप लाइन एवं 50 हजार लीटर की क्षमता वाले पानी के टंकी की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा संबंधी निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराया जाता है.
रमेश गुप्ता, बिग बाजार, संचालक हाजीपुर शाखा