राजापाकर : लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के राजापाकर प्रखंड में पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा कर लोगों से मिले. इस दौरान वे राजापाकर पूर्वी टोला निवासी रवींद्र राय के घर पहुंचे. जहां उनकी माता स्व. जानकी देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिए. उनके तैल चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद वे रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के धर्मपुर फुलवरिया गांव पहुंचे.
वहां अधिवक्ता स्व. राजीव रंजन शर्मा के परिजनों से मिले. परिजनों की शिकायत पर श्री पासवान ने वैशाली एसपी राकेश कुमार तथा डीआईजी से बात कर अधिवक्ता हत्या कांड के नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही . एसपी वैशाली ने दूरभाष पर सांसद श्री पासवान को जानकारी दी कि इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस कांड में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई होगी. उसके बाद श्री पासवान स्व. राजीव रंजन शर्मा के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मालूम हो कि बीते 15 जुलाई को स्व. राजीव रंजन शर्मा की भूमि विवाद में हाजीपुर दिग्घी लाल पोखर मोहल्ले में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद श्री पासवान व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य स्व. अवधेश कुमार शर्मा के धर्मपुर फुलवरिया ग्राम स्थित आवास पर पहुंचे. वे स्व. शर्मा के परिजनों से मिले एवं स्व.अवधेश कुमार शर्मा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां से लौटने के बाद धर्मपुर फुलवरिया में धर्मपुर टोला के महादलित परिवार के लोगों ने उनके गाड़ी को रोककर अपनी समस्या से सांसद को अवगत कराया.