सहदेई बुजुर्ग/देसरी : सहदेई बुजुर्ग ओपी के चंद कदमों की दूरी पर सहदेई बाजार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने मनीषा भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी और मंटू किराना स्टोर्स को अपना निशाना बनाया एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गैस एजेंसी का शटर तोड़कर एवं किराना दुकान का एसबेस्टस तोड़कर एवं चोरी की. इस संबंध में गैस एजेंसी के प्रबंधक रंजीत कुमार राय ने बताया कि चोर एजेंसी का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और उसमें रखा अलमारी को तोड़कर एक मोबाइल, तीन हजार नकद, एसबीआई बैंक का चेक बुक एवं अन्य जरूरी कागजात के अलावा बीएसएनएल के ब्राडबैंड मशीन की चोरी कर ली.
चोरों ने पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरा का तार एवं कंप्यूटर सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. ज्ञात हो कि उक्त गैस एजेंसी में इस वर्ष चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले चोरों ने 30 जनवरी की रात में एजेंसी का पीछे का दरवाजा तोड़कर कर अंदर प्रवेश कर गया था और कंप्यूटर के सीपीयू, सीसीटीवी के तीन कैमरा एवं रिकॉर्डिंग मशीन, बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड, अलमारी से 62 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली थी.