तीन महीने में सड़क हादसों में गयीं 60 जानें
हाजीपुर : नगर की सड़कों पर या फिर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों की सड़कों पर यातायात प्रशासन की सजगता के बावजूद पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 60 मौतें हो चुकी है. यह आकंड़ा सरकारी आकड़ा है. वहीं ऐसी कई सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें मौत तो होती हैं, परंतु शव का पोस्टमार्टम नहीं हो […]
हाजीपुर : नगर की सड़कों पर या फिर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों की सड़कों पर यातायात प्रशासन की सजगता के बावजूद पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 60 मौतें हो चुकी है. यह आकंड़ा सरकारी आकड़ा है. वहीं ऐसी कई सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें मौत तो होती हैं, परंतु शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाता. अगर पोस्टमार्टम नहीं होने वाले मामलों को सरकारी आंकड़ों के साथ जोड़ दिया जाये तो पिछले तीन माह में सड़क हादसों ने 100 से अधिक लोगों की जानें ली हैं. आंकड़े के अनुसार प्रत्येक दिन सड़क हादसे में एक की मौत हो रही है. जिले में अधिकांश दुर्घटनाएं एनएच सड़कों पर ही होती है.
एनएच-77, एनएच -19 एवं एनएच-103 सहित अन्य सड़कों पर प्रत्येक दिन किसी न किसी स्थान पर लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश मौतें ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण हुई. यातायात विभाग के पदाधिकारियों का मानना है कि अगर बाइक सवार बाइक चालने के क्रम में ट्रैफिक रूल का पालन करे या फिर दूसरे वाहन चालक भी सड़क पर नियमों की अनदेखी न करें तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का आकंड़ा काफी कम हो सकता है.
हलांकि प्रशासन द्वारा कड़े निर्देश दिये गये हैं, कि बिना हेलमेट के कोई बाइक सवार अगर पेट्रोल लेने पहुंचे तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जायेगा, मगर इसका पालन नहीं हो रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










