महनार : बिहार के वैशाली में महनार पीएचसी में शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने जब इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने मृतका के शव को ले जाने के लिये एंबुलेंस का मांग डॉक्टरों से किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं दिया गया, तब जाकर बाहर से प्राइवेट एंबुलेंस बुलाया, तो उस वक्त अस्पताल के तरफ से न तो कोई कर्मी स्ट्रेचर दिया, न ही महिला के शव को उठाने में कोई सहयोग किया. अंततः महिला के पति ने अपने गोद में उठाकर महिला के शव को प्राइवेट एंबुलेंस तक पहुंचाया.
घटना के संबंध में जब महनार पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले के पटोरी धमौन के एक व्यक्ति अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल आये और मौके पर उपस्थित डॉ बीएन भगत द्वारा जांचोपरांत मृत पाया गया. परिजनों द्वारा एंबुलेंस की मांग की गयी, किन्तु उस वक्त एंबुलेंस क्षेत्र में था. उस वक्त उनको स्ट्रेचर किसी कर्मी द्वारा क्यों नहीं दिया गया या सहयोग नहीं किया गया. इस मामले की जांच की जा रही है . दोषी पाये जानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ-साथ उनसे मृतका का नाम पता पूछने पर उन्होंने बताया कि मृतक कोई आता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें… एंबुलेंस नहीं मिलने से दो युवकों की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़