11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वकील हत्याकांड का आरोपित धराया

हाजीपुर : जिले के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उक्त हत्याकांड में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. मालूम हो कि इस मामले में पहले से तीन महिला एवं एक पुरुष आरोपित को गिरफ्तार कर […]

हाजीपुर : जिले के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उक्त हत्याकांड में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. मालूम हो कि इस मामले में पहले से तीन महिला एवं एक पुरुष आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मुख्य आरोपित जयप्रकाश राय को पुलिस ने हाजीपुर स्थित किसी ठिकाने से गिरफ्तार किया है. अधिवक्ता राजीव हत्याकांड को लेकर सदर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी थी. टीम में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार (साइबर सेल) एवं सिपाही मंतोष कुमार को शामिल किया गया था.

टीम के सदस्य मुख्य आरोपित सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे थे. सीडीआर के आधार पर आरोपियों की लगातार पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही थी. मुख्य आरोपित जयप्रकाश लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. वह अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था. कभी वह झारखंड में तो कभी पश्चिम बंगाल में निवास कर रहा था. बीच-बीच में वह अपने परिजनों से मिलने हाजीपुर भी आया करता था. देश के छह राज्यों में हत्याकांड को लेकर गठित टीम के सदस्य मुख्य सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हलकान होते रहे. इसी बीच मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपित ने हाजीपुर में ही किसी ठिकाने पर शरण ले रखी है. जैसे ही सूचना मिली टीम के सदस्यों ने अन्य थानों के सहयोग से मुख्य आरोपित को धर दबोचा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे मंगलवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपित को भगवानपुर थाना क्षेत्र के गिरफ्तार करने की सूचना मीडिया कर्मियों को दी गयी है. विदित हो कि बीते 15 जुलाई की सुबह दिग्धी में अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि उनकी मौत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हुई थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर पुलिस पहले ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी थी.

मृतक के भाई के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा हत्याकांड को लेकर अधिवक्ता के भाई राहुल कुमार शर्मा के बयान के आधार पर उनकी हत्या के बाद सदर थाने में कांड संख्या 336/17 दर्ज किया गया था. भा.द.वि की धारा 147, 148,149, 341, 323,307, 302,504,506 एवं 120 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में व्यस्त हो गयी थी. हत्याकांड को लेकर 11 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel