हाजीपुर : जिले के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उक्त हत्याकांड में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. मालूम हो कि इस मामले में पहले से तीन महिला एवं एक पुरुष आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मुख्य आरोपित जयप्रकाश राय को पुलिस ने हाजीपुर स्थित किसी ठिकाने से गिरफ्तार किया है. अधिवक्ता राजीव हत्याकांड को लेकर सदर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी थी. टीम में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार (साइबर सेल) एवं सिपाही मंतोष कुमार को शामिल किया गया था.
टीम के सदस्य मुख्य आरोपित सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे थे. सीडीआर के आधार पर आरोपियों की लगातार पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही थी. मुख्य आरोपित जयप्रकाश लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. वह अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था. कभी वह झारखंड में तो कभी पश्चिम बंगाल में निवास कर रहा था. बीच-बीच में वह अपने परिजनों से मिलने हाजीपुर भी आया करता था. देश के छह राज्यों में हत्याकांड को लेकर गठित टीम के सदस्य मुख्य सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हलकान होते रहे. इसी बीच मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपित ने हाजीपुर में ही किसी ठिकाने पर शरण ले रखी है. जैसे ही सूचना मिली टीम के सदस्यों ने अन्य थानों के सहयोग से मुख्य आरोपित को धर दबोचा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे मंगलवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपित को भगवानपुर थाना क्षेत्र के गिरफ्तार करने की सूचना मीडिया कर्मियों को दी गयी है. विदित हो कि बीते 15 जुलाई की सुबह दिग्धी में अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि उनकी मौत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हुई थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर पुलिस पहले ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी थी.