राजापाकर : पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओ अभियान के अंतर्गत राजद कार्यकर्ताओं ने रैली में जाने के लिए प्रचार प्रसार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजद नेता शंभु दास के नेतृत्व में दर्जनों साइकिल सवार कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो जाफरपट्टी, बाकरपूर, भलुई, बरियारपुर, राजापाकर उत्तरी, राजापाकर दक्षिणी, नारायणपुर बुजुर्ग, मीरपुर पतार आदि
पंचायतों का सघन दौरा कर राजद कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में कल पटना के गांधी मैदान में उपस्थित होने का आह्वान किया. वहीं वरिष्ठ राजद नेता लक्ष्मण कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पार्टी द्वारा गाड़ी की विशेष व्यवस्था की गयी है. सभी राजद कार्यकर्ता सुबह सात बजे अपने-अपने पंचायतों से उपलब्ध गाड़ी द्वारा पटना के लिए रवाना होंगे तथा भारी संख्या में लोगों को ले जाने का आह्वान किया. मौके पर तपसी प्रसाद सिंह ,राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, कमरे आलम, हरेंद्र राम, अवधेश कुमार यादव, शंभु दास, सुनील राम, महेश राय, संतोष राम, अमन कुमार, लाल बाबु दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.