अनुरोध . कई जगहों पर रैली निकाल कर बाढ़पीड़ितों की मदद करने की अपील
Advertisement
बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए किया भिक्षाटन
अनुरोध . कई जगहों पर रैली निकाल कर बाढ़पीड़ितों की मदद करने की अपील हाजीपुर : नगर में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला शाखा के तत्वावधान में शिक्षकों ने भिक्षाटन कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राशि संग्रह का कार्य किया. महासंघ की प्रखंड इकाई के तत्वावधान में भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में […]
हाजीपुर : नगर में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला शाखा के तत्वावधान में शिक्षकों ने भिक्षाटन कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राशि संग्रह का कार्य किया. महासंघ की प्रखंड इकाई के तत्वावधान में भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहायता राशि जुटायी गयी. नगर में भिक्षाटन कार्यक्रम का नेतृत्व महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने किया एवं भिक्षाटन कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव आलोक रंजन ने किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भिक्षाटन कार्य किया.
आमजनों, व्यवसायियों, छात्र-छात्राओं, गृहणियों एवं शिक्षकों ने महासंघ के उक्त कार्यक्रम में राशि देकर सहयोग किया. प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अकेले सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर हलकान हो रही है. ऐसे में संगठनों एवं आमजनों को आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए. प्रदेश संयुक्त संयुक्त ने कहा कि मानवता के लिहाज से हमें बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. जिला प्रवक्ता नवनीत कुमार एवं सचिव धीरज कुमार ने कहा कि राजन प्रतिनिधियों को भी आगे आकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए.
जदयू कार्यकर्ताओं ने भी नगर में किया भिक्षाटन : शनिवार को नगर में जिला जदयू के कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राशि जुटायी. मालूम हो कि जदयू की टीम बगहा जाकर वहां बाढ़ पीड़ितों की सहायता करेगी. बीते दिनों जिला जदयू की एक बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया था. राहत कार्य के लिए जदयू की टीम जल्द रवाना होगी. शनिवार को नगर के सिनेमा रोड, सुभाष चौक, गांधी चौक, अस्पताल रोड, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन किया. इस मौके पर आमजनों, व्यवसायियों एवं समाज सेवियों से सहायता राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि लोगों ने भी बड़ी संवेदना के साथ संभव सहायता राशि दी. भिक्षाटन कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष रॉबिन कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव देवकुमार चौरसिया, पूर्व राज्य परिषद सदस्य अरविंद कुमार राय, राधेश्याम सिंह, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, जिला प्रवक्ता प्रिंस कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
बेघर हुए पीड़ित परिवारों की मदद जरूरी
सूबे के कई जिलों में आये भीषण बाढ़ में घर से बेघर हुए पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाजार में घूम घूम कर दुकानदारों व व्यवसायियों से भिक्षाटन किया. नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल तथा महामंत्री रमण गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुमित सहगल, अजय गुप्ता, साहेब जायसवाल, शिवुदेव के साथ अन्य ने गांधी चौक के समीप स्थित सिमको दवाखाना काउंटर से भिक्षाटन की शुरुआत करते हुए चौधरी मार्केट होते पुल रोड में चले गये.
इस मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बब्लू चौधरी ने कहा कि गरीब व असहायों की सेवा से बड़ा कोई दूसरा सेवा नहीं है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगो की सहायता को लेकर की जा रही भिक्षाटन की राशि को एक ड्राप बनाकर प्रधानमंत्री राहत कोष में भेज दिया जायेगा. इस मौके पर भाजपा मंडल के उत्तरी अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,दक्षिणी अध्यक्ष सत्येंद्र यादव,अनिल चौधरी, नंदन कानू के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement