हाजीपुर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला शाखा के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए अपना एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए प्रदान करने का निर्णय लिया है. संघ के प्रदेश कमेटी के निर्णय अनुसार एक दिन के वेतन से जुटायी जाने वाली राशि मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में दान किया जाएगा. शनिवार को संघ की हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि हड़ताल अवधि के सामंजन पत्र का निर्गत होना संघ के नेताओं के कुशल नेतृत्व एवं शिक्षकों के धैर्य व संघर्षों का परिणाम है.
बैठक के दौरान हाजीपुर एवं जंदाहा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका के सत्यापन में विभागीय लापरवाही की बात कही. सरकार से अविलंब सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं का लाभ देने की मांग भी की गय. साथ ही बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने एवं शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील भी की गयी. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष उत्पलकांत, संचालन कर रहे जिला सचिव के अलावा संयुक्त सचिव ललित दास, उपाध्यक्ष राणा अभय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशरफी दास, योगेन्द्र राय एवं निशांत व अन्य मौजूद रहे.