बिदुपुर : बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई की बिदुपुर शाखा के बैनर तले बिदुपुर प्रखंड में शिक्षकों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भिक्षाटन किया. प्राकृतिक आपदा बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए शिक्षक सड़क पर उतरें और लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की. भिक्षाटन का कार्यक्रम बिदुपुर बीआरसी भवन से शुरू हुआ.
शिक्षकों ने मायाराम हाट, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पीएचसी सहित विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों के अलावे सड़कों से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. भिक्षाटन कार्यक्रम में संघ के सिद्धनाथ सिंह, ठाकुर संजीव सुमन, अरुण कुमार विद्यार्थी, संजय कुमार, भुनेश्वर प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, वालेश्वर प्रसाद सिंह, विनोद कुमार निराला, फिरोज आलम, मिथिलेश कुमार ठाकुर, दिनेश्वर प्रसाद, सुदीश कुमार, अजीत कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने भाग लिया.