14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर लगे जाम ने लोगों को एक बार फिर रुलाया

हाजीपुर : मुजफ्फरपुर -पटना मुख्य मार्ग पर अवस्थित महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार को लोगों का सामना भीषण जाम से हुआ. ऐसे तो कोई ऐसा दिन नहीं जब सेतु पर वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़ता है. यूं कहें कि महात्मा गांधी सेतु अब जाम का पर्याय बन चुका है. सेतु पर […]

हाजीपुर : मुजफ्फरपुर -पटना मुख्य मार्ग पर अवस्थित महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार को लोगों का सामना भीषण जाम से हुआ. ऐसे तो कोई ऐसा दिन नहीं जब सेतु पर वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़ता है. यूं कहें कि महात्मा गांधी सेतु अब जाम का पर्याय बन चुका है. सेतु पर पहले भी जाम का सामना करना पड़ता था,अब भी लोगों को सेतु पर प्रत्येक दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को लगे जाम ने सेतु से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी रुलाया. जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि जब से पीपा पुल हटाया गया,तब से परेशानी और भी बढ़ती जा रही है. पहले पीपा पुल के रास्ते बाइक समेत अन्य छोटे वाहनों का परिचालन होने से सेतु पर वाहनों के परिचालन का दबाव कुछ कम रहा करता था. लेकिन पीपा पुल के हट जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
जेपी सेतु पर भी लग रहा जाम : सोनपुर- दिग्घा पुल जिसे जेपी सेतु के नाम से भी जाना जाता है,उसपर परिचालन प्रारंभ होने के पहले लोगों को उम्मीद थी कि उक्त सेतु से आसानी से पटना एवं उसके आगे का सफर तय किया जा सकता है. लेकिन अब तो जेपी सेतु भी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने लगा है.
पीपा पुल हट जाने एवं सरकार की ओर से महात्मा गांधी सेतु पर छोटे वाहनों के परिचालन नहीं होने का निर्णय आने के शीघ्र बाद जेपी सेतु से यात्रा करने की तमन्ना रखने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा. महात्मा गांधी सेतु पर फिर से छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद ट्रैफिक की स्थिति सुधरेगी,ऐसी लोगों को उम्मीद थी. लेकिन प्रत्येक दिन लग रहे जाम से उस उम्मीद पर भी पानी फिरने लगा है.
वन वे रहने से भी परिचालन में हो रही परेशानी
मिल रही जानकारी के अनुसार सेतु के पाया नंबर 38 से 46 तक वन वे रखने के निर्णय ने सेतु पर परिचालन में समस्याएं खड़ी कर दी है. इन पायों के समीप सिर्फ पटना की ओर से ही वाहनों के परिचालन की अनुमति है. इसलिए इन पायों के समीप सेतु पर ट्रैफिक कंट्रोल करने में और भी परेशानी आ रही है. अब पाया नंबर 1 से 12 पर वन वे ट्रैफिक से भी परेशानी बढ़ने की संभावना काफी बढ़ती जा रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पुल पर मरम्मत के कार्य के कारण वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी किसी वाहन के सेतु पर खराब हो जाने से भीषण जाम की स्थिति बन जाती है, क्रेन लाकर वाहन को हटाया जाता है. उसके बाद लोगों को जाम से छुटकारा मिलता है.
अवनिश कुमार,गंगाब्रिज थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें