27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात को दो छात्राओं को जबरन उठाया

अपराध. सदर अस्पताल स्थित एनएनएम स्कूल के छात्रावास में हुई घटना हाजीपुर : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल के छात्रावास में आधी रात को हंगामा कर दो छात्राओं को जबरन ले जाने के मामले ने एएनएम स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. मालूम हो कि शुक्रवार की आधी रात को एएनएम स्कूल परिसर […]

अपराध. सदर अस्पताल स्थित एनएनएम स्कूल के छात्रावास में हुई घटना

हाजीपुर : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल के छात्रावास में आधी रात को हंगामा कर दो छात्राओं को जबरन ले जाने के मामले ने एएनएम स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. मालूम हो कि शुक्रवार की आधी रात को एएनएम स्कूल परिसर में एक छात्रा के पति ने अपने साथियों के साथ आकर न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि अपनी पत्नी और साली को जबरन छात्रावास से ले गये. इस घटना से एएनएम स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. स्कूल की छात्राएं एवं प्राचार्य समेत अन्य स्टाफ सहमे हुए हैं. छात्राएं भयभीत हैं और यहां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. मालूम हो कि गर्दनीबाग,
पटना निवासी ओमप्रकाश गुप्ता की दो पुत्रियां नूतन कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी एएनएम स्कूल में प्रथम वर्ष की छात्राएं हैं. शुक्रवार की रात लगभग सवा बारह बजे नूतन के पति रंजीत कुमार ने स्कूल में आकर हल्ला-हंगामा किया और गाली-गलौज करते हुए दोनों बहनों को जबरन अपने साथ लेकर चला गया.
क्या है मामला : छात्रा प्रतिभा कुमारी को 24 जून को पारा मेडिकल की परीक्षा देनी थी. इसके लिए उसने 23 जून की शाम चार बजे से 24 की शाम चार बजे तक अवकाश की मंजूरी ली थी. जबकि नूतन कुमारी ने अपने बच्चे की तबीयत खराब होने के नाम पर 23 की शाम चार बजे से 27 जून की सुबह नौ बजे तक अवकाश की मंजूरी ली थी.
दोनों छात्राओं ने शुक्रवार की शाम चार बजे नूतन के पति रंजीत के साथ हॉस्टल छोड़ने की अनुमति ली थी. नियम के मुताबिक शाम को हॉस्टल का गेट बंद करने के समय छात्रा नूतन ने हाउसकीपर कविता शरण को बताया कि उसके पति रात नौ बजे उसे लेने आयेंगे. हाउस कीपर ने इसे हॉस्टल के नियम के विरुद्ध बताते हुए रात के वक्त किसी भी छात्रा को छोड़ने से इनकार कर दिया. रात लगभग सवा बारह बजे रंजीत कुमार ने हॉस्टल के गेट पर आकर हाउस कीपर एवं स्कूल की प्राचार्या को जबरदस्ती गेट खोलने को कहा. इनकार करने पर गाली-गलौज और हंगामा शुरू कर दिया गया. नाइट गार्ड द्वारा समझाने के बावजूद वे लोग नहीं माने और दोनों छात्राओं को जबरदस्ती निकालकर अपने साथ ले गये.
थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी : शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना से सहमी छात्राओं ने स्कूल की प्राचार्या के साथ शनिवार को सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन से मिल कर तमाम बातों की जानकारी दी. प्राचार्या एवं छात्राओं की लिखित शिकायत पर सिविल सर्जन ने आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया. सीएस के आदेश पर प्राचार्या की ओर से नगर थाने में रंजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके साथ ही एएनएम स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत भी दी गयी है. मालूम हो कि एएनएम स्कूल में पूर्व में भी छात्राओं के साथ बदतमीजी की घटनाएं होती रही हैं. लगभग एक पखवारा पहले भी कुछ असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में घुस आये थे और छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें