हाजीपुर : जिला सत्र न्यायाधीश एके जैन की अदालत चार वर्ष पूर्व हुए बैंक लूट मामले में शनिवार को सजा सुनाते हुए दो अभियुक्तों सात-सात वर्षों की सजा सुनाया गया. जंदाहा थाने के बिहार ग्रामीण बैंक के कजरी भाथ के शाखा प्रबंधक विंदेश्वर सिंह ने बैंक लूट कांड का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जंदाहा कांड संख्या 44/13 दिनांक एक मार्च 13 को बैंक डकैती का मामला दर्ज कराया गया था.
जंदाहा स्थित ग्रामीण बैंक में डकैती कर दो अपराधी भाग रहे थे. बाइक से भाग रहे बैंक डकैतों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. मामले की जानकारी देसरी थाने को हाने पर पकड़े गये लुटेरों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार दोनों अपराधी वीरेंद्र शर्मा और उसका साथी सूरज कुमार सहनी को ग्रामीणों के चंगुल से बचा कर पुलिस अपने अभिरक्षा में ले ली.