Advertisement
दानापुर से लापता छह बच्चे पटना में बरामद
दानापुर : लखनीबिगहा महादलित टोला से पिछले सोमवार की सुबह लापता चार बालिका व दो बालक को शुक्रवार को पुलिस ने पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी में झोंपड़ीपट्टी निवासी टकोरी मांझी के घर से बरामद कर लिया. बरामद बत्तख कुमारी अपने जीजा टकोरी मांझी के घर घूमने सहेली के अलावा राजू व बिल्टू के […]
दानापुर : लखनीबिगहा महादलित टोला से पिछले सोमवार की सुबह लापता चार बालिका व दो बालक को शुक्रवार को पुलिस ने पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी में झोंपड़ीपट्टी निवासी टकोरी मांझी के घर से बरामद कर लिया.
बरामद बत्तख कुमारी अपने जीजा टकोरी मांझी के घर घूमने सहेली के अलावा राजू व बिल्टू के साथ गयी थी. टकोरी ने शुक्रवार की सुबह अपने साले तिवारी मांझी को मोबाइल पर फोन पर सूचना दी कि बत्तख अपनी सहेलियों , राजू व बिल्टू के साथ उसके घर आयी है. तिवारी मांझी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टकोरी मांझी के घर से बत्तख कुमारी, आशा उर्फ ममता कुमारी, कंचन, रूपा , राजू व बिल्टू को बरामद कर थाने लाया.
बत्तख कुमारी ने पुलिस को बताया कि दानापुर स्टेशन से ऑटो पकड़ कर पटना आये और वहां से पत्रकार नगर के मलाही पकड़ी झोंपड़ीपट्टी में अपनी बहन पूजा देवी उर्फ अकली देवी के घर पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि बत्तख कुमारी अपनी सहेलियों व राजू और बिल्टू के साथ जीजा के घर घूमने गयी थी. उन्होंने बताया कि बरामद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement