Advertisement
छोटे वाहनों के परिचालन से मिली लोगों को राहत
महात्मा गांधी सेतु : जिला प्रशासन की ओर से सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच में ही छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पुल पर छोटे वाहनों के परिचालन फिर से शुरू होने पर लोगों को काफी […]
महात्मा गांधी सेतु : जिला प्रशासन की ओर से सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच में ही छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है
हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पुल पर छोटे वाहनों के परिचालन फिर से शुरू होने पर लोगों को काफी राहत महसूस हुई है. गुरुवार से ही बाइक सहित सभी चार पहिया छोटे वाहन जिस तरह पहले सेतु पर चलते थे.उसी तरह अब चलेंगे.
जिला प्रशासन की ओर से सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच के समय में ही छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. मालूम हो की बीते 11 जून से सेतु पर छोटे पर छोटे वाहनों के परिचालन पर रोक लग दिया गया था. सेतु से बस, ट्रक, टेंपो का ही परिचालन कराया जा रहा था. छोटे वाहनों को सोनपुर-दिग्घा जेपी सेतू पर से हो कर जाना था.
उक्त निर्णय के बाद बुधवार एवं गुरुवार को जेपी सेतु पर भीषण जाम का सामना लोगों को करना पड़ा था. वाहन चालक पटना जाने के क्रम में चार से पांच घंटे जाम में फंसे रहे. जेपी सेतु पर जाम लगने की संभावना और बीते दो दिनों में लगे भीषण जाम को देखते हुऐ देखते हुए पटना ट्रैफिक एसपी पीके दास के निर्देश पर महात्मागांधी सेतु पर छोटे वाहनों को कुछ घंटों के लिए आने-जाने की अनुमति मिल सकी.
हालांकि ट्रैफिक एसपी के निर्देश के तहत यह भी बताया गया है कि सेतु पर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति के समय को लगातार लागू नही किया जाएगा.सुबह 9 बजे से चार बजे शाम तक का जो समय परिचालन के लिए दिया गया है.
उस अवधि में कुछ आवश्यक कारणों से प्रशासन द्वारा परिचालन पर कुछ घंटों के लिए रोक भी लगाया जा सकता है.बाइक सहित अन्य वाहनों के परिचालन की इजाजत मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement