पातेपुर ग्रामीण : थाना क्षेत्र के कृष्णबाड़ा गांव में मकई के खेत में काम कर रहे मजदूर पर ठनका गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बहुआरा गांव के महादलित से आने वाले मजदूर बगल के कृष्णबारा गांव के एक मकई के खेत में मजदूरी करने गया था, तभी वर्षा हुई और जोर का ठनका ठनकने लगा.
जब सभी लोग जाने के लिये सोच ही रहे थे तभी ठनका गिरा, जिससे झुलस कर बहुआरा गांव के महादलित फूलों सदा, चिंता देवी, नागेश्वर सदा और ललिता देवी ठनका गिरने के कारण घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगो को अस्पताल पहुंचाया.