देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के रामगंज में बुधवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका सतन पासवान की 70 वर्षीया पत्नी सुरसतीया देवी थी. वह अपनी झोंपड़ी में सोयी हुई थी कि बारिश के दौरान उसके ऊपर जोरदार आवाज के साथ वज्रपात गिर गया. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते कि तब तक उसकी मौत मौके पर ही हो गयी थी.
उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उसके घर पर जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया पिंकी देवी, युवा राजद अध्यक्ष रविन राय ने वहां पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली और बीडीओ, सीओ को घटना की जानकारी दी. श्री राय ने आपदा प्रबंधन विभाग से मृतका के परिजन को चार लाख रुपये देने की मांग की है.