हाजीपुर : इंटर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की पिटाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. शहर के गांधी चौक पर पुतला दहन करने के बाद नुक्कड़ सभा में बोलते हुए संगठन के नेताओं ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर प्रहार किया.
छात्र नेताओं ने कहा कि इंटर रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के बजाय स्क्रूटनी की बात की जा रही है. यह छात्रों को बरगलाने की कोशिश है. संगठन ने इंटर की कॉपी जांच के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार यादव, श्रवण कुमार सिंह, गोपाल कुमार, गोलू कुमार, तरूण कुमार, विक्की यादव, समीर कुमार, रवि कुमार, दीपक पासवान, अंजनी पासवान, विकास कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.