लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड के मंगलवार को सड़क दुर्घटना में करतांहा थाना के चालक सिपाही जितेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष की मौत हो गयी. जब वे बाइक से आइजी के द्वारा प्रमोशन को लेकर बुलायी गयी बैठक में भाग लेने मुजफ्फरपुर बाइक से जा रहे थे. एन एच 77 पर तुर्की में स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्कार्पियो भागने में सफल रहा. तुर्की थाना पुलिस तत्काल उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
उनके शव को पुलिस लाइन हाजीपुर लाया गया. जहां करताहां थानाध्यक्ष लालबहादुर,पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों ने सलामी दी. सब की आखें नम हो गयी. ससम्मान शव को उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला बक्सर भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लाईन उनके डेरा में कोहराम मच गया. मृतक को तीन बेटी और एक बेटा है. सबका रोते रोते बुरा हाल है. करताहां थाना पर भी पुलिस कर्मी, चौकीदार सभी उनकी मौत से शोकाकुल हैं.