हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कोनहार घाट स्थित नेपाल मंदिर के समीप एक 50 वर्षीय महिला का शव पड़ा पाया गया. जिसकी खबर आस-पास के इलाकों में आग की तरह फैल गयी. जहां काफी संख्या में लोग जुट गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
आस-पास के इलाकों में भी महिला के बारे में पूछताछ की, मगर किसी ने भी उसकी पहचान नहीं किया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. महिला के मौत के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चला सकेंगे. सूचना मिलने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी.