स्थानीय लोगों की मदद से फरार कैदी पकड़ा गया
Advertisement
पेशी के दौरान कैदी हुआ फरार, पकड़ा गया
स्थानीय लोगों की मदद से फरार कैदी पकड़ा गया हाजीपुर : व्यवहार न्यालय में पेशी के लिए आये एक कैदी हथकड़ी समेत चौकिदार को चकमा देकर फरार हो गया. भागते हुए कैदी को स्थानीय लोगों के सहयोग से चौकीदार ने एक किलोमिटर तक पिछा कर पकड़ लिया. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी रंजीत […]
हाजीपुर : व्यवहार न्यालय में पेशी के लिए आये एक कैदी हथकड़ी समेत चौकिदार को चकमा देकर फरार हो गया. भागते हुए कैदी को स्थानीय लोगों के सहयोग से चौकीदार ने एक किलोमिटर तक पिछा कर पकड़ लिया. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी रंजीत कुमार को मंगलवार की सुबह
देशी दारू के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसे पेशी के लिए हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में हथकड़ी लगा कर दो चौकिदार रामपत भगत और चन्देशर के साथ लाया गया था. इसी दौरान न्यालय परिषर से मौका देखते ही कैदी हथकड़ी समेत दोनों चौकिदार को चकमा देकर भागने लगा.
चौकिदार द्वारा हल्ला करने पर न्यालय परिषर में उपस्थित लोग चौकिदार द्वारा पीछा कर रहे कैदी को पकड़ने के लिए लोग दौड़ने लगे. लगभग एक किलोमिटर तक कैदी का पीछा करते हुये लोग हल्ला करने लगे. डाकबंगला रोड से भाग रहे कैदी को स्थानिय लोग एवं चौकीदार के
सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कैदी को न्यायालय में पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement